13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसेक्स की चार दिन की तेजी पर ब्रेक, 52 अंक टूटा

मुंबई: आधार दर की गणना का नया तरीका लाए जाने से पहले सतर्कता भरे माहौल में बैंकिंग शेयरों में गिरावट से बंबई शेयर बाजार में पांच दिन में पहली गिरावट दर्ज हुई और सेंसेक्स 51.56 अंक टूटकर बंद हुआ. इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों में बढोतरी की संभावना को लेकर भी बाजार धारणा प्रभावित […]

मुंबई: आधार दर की गणना का नया तरीका लाए जाने से पहले सतर्कता भरे माहौल में बैंकिंग शेयरों में गिरावट से बंबई शेयर बाजार में पांच दिन में पहली गिरावट दर्ज हुई और सेंसेक्स 51.56 अंक टूटकर बंद हुआ. इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों में बढोतरी की संभावना को लेकर भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. वाहन कंपनियों के उम्मीद से कमजोर मासिक बिक्री आंकडों तथा रपये में गिरावट से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। डालर के मुकाबले रपया आज 10 पैसे टूटा.

विनिर्माण पीएमआई नवंबर में घटकर 25 महीने के निचले स्तर 50.3 पर आ गया, इससे भी बाजार पर असर पडा. रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष खुदरा वितरण जयंत मांगलिक ने कहा, ‘‘मुख्य रुप से बैंकिंग और वित्तीय शेयरों के कमजोर प्रदर्शन से धारणा प्रभावित हुई। आईटी और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बाजार और प्रभावित हुआ.”

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सतत लिवाली से एक समय दिन के उच्चस्तर 26,256.42 अंक पर पहुंच गया.हालांकि बाद में चले मुनाफावसूली के दौर से यह 26,041.68 अंक के निचले स्तर तक आया. अंत में सेंसेक्स 51.56 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 26,117.85 अंक पर बंद हुआ.इससे पिछले चार सत्रों मेंसेंसेक्स 393.66 अंक चढा था. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 23.55 अंक या 0.30 प्रतिशत के नुकसान से 7,931.35 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान यह 7,910.80 से 7,979.30 अंक के दायरे में रहा.

रिजर्व बैंक ने कल कहा था कि वह जल्द आधार दर की गणना के नए तरीके की घोषणा करेगा। इससे बैंकिंग शेयरों में गिरावट आई। एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.83 प्रतिशत तक का नुकसान रहा. जारी भाषाचीन द्वारा सुस्त अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए और प्रोत्साहनों की उम्मीद में इस्पात कंपनियों के शेयरों में लाभ रहा. एशियाई बाजारों में हांगकांग और सिंगापुर 0.44 से 0.47 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुए. वहीं जापान, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान के बाजारों में 0.07 से 0.72 प्रतिशत का नुकसान रहा.

यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा नए प्रोत्साहन उपायों की घोषणा की चर्चा के बीच यूरोपीय बाजार शुरआती कारोबार में उपर चल रहे थे. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 में गिरावट आई. वेदांता का शेयर स्थिर रहा। एसबीआई में सबसे अधिक 1.83 प्रतिशत का नुकसान रहा। इन्फोसिस का शेयर 1.53 प्रतिशत, भेल 1.42 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.21 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.15 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.13 प्रतिशत, कोल इंडिया 0.98 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.88 प्रतिशत के नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर ल्यूपिन का शेयर 3.24 प्रतिशत चढ गया. टाटा स्टील में 2.45 प्रतिशत, बजाज आटो में 1.55 प्रतिशत, मारति में 1.41 प्रतिशत, सिप्ला में 1.35 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज में 1.22 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्टरीज में 1.14 प्रतिशत, आईटीसी में 1.10 प्रतिशत तथा हिंडाल्को में 1.01 प्रतिशत का लाभ रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें