फाक्सवैगन की धोखाधड़ी ‘सोचा समझा अपराध”, सभी डीजल कारों की होगी जांच : सरकार

नयी दिल्ली: सरकार ने वाहन कंपनी फाक्सवैगन द्वारा उत्सर्जन संबंधी जांच में धोखाधडी को ‘बहुत सोच समझकर किया गया अपराध’ बताते हुए आज कहा कि भारत में सभी डीजल यात्री वाहनों की अगले छह महीने में जांच की जाएगी ताकि यह देखा जा सके कि वे नियमों का पालन करते हैं या नहीं.जर्मनी के फाक्सवैगन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 10:18 PM

नयी दिल्ली: सरकार ने वाहन कंपनी फाक्सवैगन द्वारा उत्सर्जन संबंधी जांच में धोखाधडी को ‘बहुत सोच समझकर किया गया अपराध’ बताते हुए आज कहा कि भारत में सभी डीजल यात्री वाहनों की अगले छह महीने में जांच की जाएगी ताकि यह देखा जा सके कि वे नियमों का पालन करते हैं या नहीं.जर्मनी के फाक्सवैगन समूह ने कल आडी, स्कोडा व फाक्सवैगन ब्रांड के 3,23,700 वाहनों को ठीक करने के लिए बाजार से वापस लेने की घोषणा की. कंपनी ने यह कदम सरकारी जांच के बाद उठाया है. इस जांच में पाया गया कि फाक्सवैगन समूह एक ऐसे डीजल इंजिन का इस्तेमाल कर रहा है जिसमें उत्सर्जन जांच में धोखाधडी करने वाला यंत्र लगा है.

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने यहां एक कार्यक्रम में कहा,‘ यह उल्लंघन तब सामने आया जबकि सडक पर चल रहे वाहनों की जांच की गई। यह पूरा सोचा समझा अपराध है. ‘ उन्होंने कहा कि एआरएआई ने पाया कि फाक्सवैगन ने भारत में उत्सर्जन नियमों का मौजूदा स्तर से 8-9 गुना तक उल्लंघन किया. उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय इस मामले को सडक परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय को भेज रहा है ताकि कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
उत्सर्जन नियमों का उल्लंघन नहीं हो यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,‘ अगले छह महीने में, हम देश में सभी डीजल यात्री वाहनों के उत्सर्जन स्तर की जांच करेंगे.’ अतिरिक्त सचिव अंबुज शर्मा ने कहा,‘ इसी महीने के आखिर से हम देश में सभी डीजल चालित यात्री वाहनों की जांच शुरू करेंगे ताकि यह देखा जा सके कि वे उत्सर्जन नियमों का पालन करते हैं या नहीं. एआरएआई द्वारा डीजल यात्री वाहनों की जांच की प्रक्रिया छह महीने में पूरी कर ली जाएगी. ‘ क्या फाक्सवैगन के खिलाफ जुर्माना या कार्रवाई का कदम उठाया जाएगा यह पूछे जाने पर फाक्सवैगन ने कहा कि सडक व परिवहन मंत्रालय इस बारे में कुछ ही दिन में फैसला करेगा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version