22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 26000 के नीचे, निफ्टी 67 अंक गिरकर बंद

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 231 अंक लुढककर 26,000 के नीचे बंद हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेट येलेन के ब्याज दर में वृद्धि के संकेत से स्थानीय शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव बढ गया था. यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार में गिरावट दर्ज की गयी.जेनेट ने बुधवार को […]

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 231 अंक लुढककर 26,000 के नीचे बंद हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेट येलेन के ब्याज दर में वृद्धि के संकेत से स्थानीय शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव बढ गया था. यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार में गिरावट दर्ज की गयी.जेनेट ने बुधवार को एक आर्थिक समूह के समक्ष कहा, ‘‘ ब्याज दर में वृद्धि को लेकर उनका नजरिया सकारात्मक है.” इससे उभरते बाजारों से पूंजी बाहर निकने आशंका बढी है.

इसके अलावा एक मासिक सर्वे में भारत के सेवा क्षेत्र की उत्पादन वृद्धि नवंबर में ठहरने की रपट से भी शेयर बाजार की धारणा कमजोर हुई है. इससे पहले, लगातार चार महीने सेवा उद्योग में विस्तार हुआ था.बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 231.23 अंक या 0.89 प्रतिशत बढकर 25,886.62 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 25,857.35 अंक तक चला गया था. 18 नवंबर के बाद एक दिन में यह सबसे बडी गिरावट है.सेंसेक्स में कल 51.56 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी.

पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,900 अंक के नीचे आ गया और 67.20 अंक या 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,864.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,853.30 से 7,912.30 अंक के दायरे में रहा. ओएनजीसी में सर्वाधिक 2.65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। उसके बाद क्रमश: ल्युपिन और भेल का स्थान रहा.इसके अलावा वेदांता, आईटीसी, महिंद्रा एंड मंहिंद्रा, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कार्प तथा आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट दर्ज की गयी.

चेन्नई में मूसलाधार बारिश से प्रभावित आईटी तथा वाहन कंपनियों के शेयर दबाव में रहे.सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में 25 में गिरावट दर्ज की गयी.एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रूख रहा जबकि यूरोप में शुरुआती कारोबार में तेजी का रूख रहा. ईसीबी द्वारा प्रोत्साहन कार्यक्रम बढाये जाने की उम्मीद में यूरोपीय बाजारों में तेजी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें