गूगल के सीईओ पिचई इस महीने करेंगे भारत दौरा
नयी दिल्ली: गूगल के सीईओ सुंदर पिचई इस महीने के उत्तरार्ध में भारत की यात्रा करेंगे. दुनिया की सबसे बडी प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक गूगल के मुखिया का कार्यभार संभालने के बाद यह पिचई की पहली भारत यात्रा होगी. सूत्रों के मुताबिक, भारत में जन्मे पिचई अपनी भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी […]
नयी दिल्ली: गूगल के सीईओ सुंदर पिचई इस महीने के उत्तरार्ध में भारत की यात्रा करेंगे. दुनिया की सबसे बडी प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक गूगल के मुखिया का कार्यभार संभालने के बाद यह पिचई की पहली भारत यात्रा होगी.
सूत्रों के मुताबिक, भारत में जन्मे पिचई अपनी भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि पिचई दिल्ली विश्वविद्यालय में देशभर के विद्यार्थियों के साथ एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.संपर्क किए जाने पर गूगल इंडिया के प्रवक्ता ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार किया
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.