सेंसेक्स ने लगाई 451 अंक की छलांग
मुंबई : वैश्विक स्तर पर बाजारों में आई तेजी के अनुरुप बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 451 अंक की जोरदार छलांग के साथ 20,850.74 अंक पर पहुंच गया. पिछले एक माह में किसी एक दिन में यह सेंसेक्स की सबसे बड़ी बढ़त है. चीन के सुधारों की उम्मीद तथा अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा प्रोत्साहन […]
मुंबई : वैश्विक स्तर पर बाजारों में आई तेजी के अनुरुप बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 451 अंक की जोरदार छलांग के साथ 20,850.74 अंक पर पहुंच गया. पिछले एक माह में किसी एक दिन में यह सेंसेक्स की सबसे बड़ी बढ़त है.
चीन के सुधारों की उम्मीद तथा अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा प्रोत्साहन जारी रखने की आशा में सेंसेक्स में उछाल आया. शेयर बाजार में तेजी के बीच विदेशी विनिमय बाजार में रुपया भी डालर के मुकाबले करीब 60 पैसे की जोरदार तेजी के साथ 62.5 पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक की खुले बाजार परिचालन के जरिये आज वित्तीय प्रणाली में 8,000 करोड़ रुपये डालने की योजना है जिससे रुपये में तेजी आई.
पिछले सत्र में 205 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 451.32 अंक या 2.21 प्रतिशत और मजबूत होकर करीब दो सप्ताह के उच्च स्तर 20,850.74 अंक पर पहुंच गया. 18 अक्तूबर के बाद यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है. उस दिन सेंसेक्स 467.38 अंक चढ़ा था. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 132.85 अंक या 2.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,189 अंक पर पहुंच गया. एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स-40 सूचकांक 247.21 अंक की बढ़त के साथ 12,366.6 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.