सेंसेक्स 40 अंक चढ़कर दो सप्ताह के उच्च स्तर पर
मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 40.08 अंक की बढ़त के साथ लगभग दो सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया. डालर के मुकाबले रुपये में मजबूती के बीच इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक व मारति सुजुकी के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स […]
मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 40.08 अंक की बढ़त के साथ लगभग दो सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया. डालर के मुकाबले रुपये में मजबूती के बीच इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक व मारति सुजुकी के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स को बल मिला.
पिछले दो सत्रों में 656 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 40.08 अंक या 0.19 प्रतिशत और मजबूत होकर 20,890.82 अंक पर पहुंच गया. रीयल्टी, पूंजीगत सामान तथा बैंकिंग शेयरों की अगुवाई में सेंसेक्स मजबूत हुआ. इससे पहले 6 नवंबर को सेंसेक्स 20,894.94 अंक पर बंद हुआ था.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 14.35 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,203.35 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसने 6,212.40 अंक का उच्च स्तर भी छुआ. एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 34.80 अंक की बढ़त के साथ 12,401.4 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में हिंडाल्को व जिंदल स्टील की अगुवाई में 14 के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ. एसबीआई व मारुति दोनों के शेयर तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ गए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.