काहेर काजेम बने जनरल मोटर्स के प्रमुख
नयी दिल्ली : जनरल मोटर्स ने काहेर काजेम को अपने भारतीय परिचालन का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया है. यह नियुक्ति एक जनवरी से प्रभावी होगी. कार विनिर्माता कंपनी ने कहा कि काजेम फिलहाल जीएम इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी हैं और वह अरविंद सक्सेना की जगह लेंगे जिन्होंने सेवा से निवृत्त होने का फैसला […]
नयी दिल्ली : जनरल मोटर्स ने काहेर काजेम को अपने भारतीय परिचालन का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया है. यह नियुक्ति एक जनवरी से प्रभावी होगी. कार विनिर्माता कंपनी ने कहा कि काजेम फिलहाल जीएम इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी हैं और वह अरविंद सक्सेना की जगह लेंगे जिन्होंने सेवा से निवृत्त होने का फैसला किया है.
जीएम के कार्यकारी उपाध्यक्ष और जीएम इंटरनेशनल के अध्यक्ष स्टेफान जैकोबी ने एक बयान में कहा ‘‘काहेर के अनुभव और कारोबार की समझ को ध्यान में रखते हुए ऐसे महत्वपूर्ण समय में हमें उन्हें जीएम इंडिया का नेतृत्व सौंपते हुए खुशी हो रही है.”
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.