डाबर ने शुगर-फ्री च्यवनप्राश बाजार में उतारा
नयी दिल्ली: रोजमर्रा के उपभोग के उत्पाद बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया ने स्वास्थ्य के लिहाज से संवेदनशील ग्राहकों के लिये अपने जाने पहचाने आयुर्वेदिक उत्पाद च्यवनप्राश का शुगर-फ्री संस्करण आज बाजार में उतारा है. डाबर ने अपने इस उत्पाद ‘डाबर रत्नप्राश शुगर-फ्री’ के लिये बालीवुड के जाने माने अभिनेता अनिल कपूर को ब्रांड एंबेस्डर […]
नयी दिल्ली: रोजमर्रा के उपभोग के उत्पाद बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया ने स्वास्थ्य के लिहाज से संवेदनशील ग्राहकों के लिये अपने जाने पहचाने आयुर्वेदिक उत्पाद च्यवनप्राश का शुगर-फ्री संस्करण आज बाजार में उतारा है. डाबर ने अपने इस उत्पाद ‘डाबर रत्नप्राश शुगर-फ्री’ के लिये बालीवुड के जाने माने अभिनेता अनिल कपूर को ब्रांड एंबेस्डर बनाया है. डाबर ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘‘मोती, केसर, मुसली जैसे पोषक आयुर्वेदिक तत्वों से भरपूर डाबर रत्नप्राश शुगर-फ्री को विशेषतौर से उनके लिये तैयार किया गया है
जिन्हें दैनिक कामकाज की थकान के बाद ताकत, आंतरिक क्षमता और उर्जा पुनर्निर्माण में मदद की जरुरत महसूस होती है.”डाबर इंडिया के स्वास्थ्य पूरक विभाग के प्रमुख अजय परिहार ने कहा, ‘‘यह डाबर और भारत में स्वास्थ्य देखभाल उद्योग के लिये पहला उत्पाद है … डाबर रत्नप्राश शुगर-फ्री उत्पाद के तौर पर स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील ग्राहकों के लिये है.” डाबर रत्नप्राश शुगर-फ्री का 450 ग्राम 305 रुपये और 590 ग्राम के डिब्बे का मूल्य 590 रुपये रखा गया है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.