मर्सिडीज बेंज : इस साल का आखिरी मॉडल “ए-क्लास ” बाजार में पेश
मुंबई: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपना नया कांपैक्ट लग्जरी माडल ए-क्लास आज पेश किया जिसकी मुंबई शोरुम में शुरुआती कीमत 24.95 लाख रुपये है. इस साल 13,000 से अधिक कारें बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही कंपनी द्वारा पेश यह 15वां माडल है.इस साल के लिए मर्सिडीज बेंज का यह आखिरी […]
मुंबई: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपना नया कांपैक्ट लग्जरी माडल ए-क्लास आज पेश किया जिसकी मुंबई शोरुम में शुरुआती कीमत 24.95 लाख रुपये है. इस साल 13,000 से अधिक कारें बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही कंपनी द्वारा पेश यह 15वां माडल है.इस साल के लिए मर्सिडीज बेंज का यह आखिरी मॉडल है
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी रोलैंड फोल्जर ने कहा कि 1600 सीसी के 4 सिलेंडर पेट्रोल माडल (ए180 स्पोर्ट) की कीमत 24.95 लाख रुपये है, जबकि 2200 सीसी के 4 सिलेंडर डीजल (ए200 सीडीआई) की कीमत 25.95 लाख रुपये है.
केबिन में 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. मोबाइल फोन कनेक्टिविटी के लिए एप्पल कार प्ले और मिरर लिंक सॉफ्टवेयर दिया गया है. वहीं अंदर कुछ लाइटें दी गई हैं, जिनके रंगों का सिलेक्शन यूजर अपने मुताबिक कर सकता है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी नई डिजायन का है, जो प्रभावित करता है.इसके पेट्रोल मॉडल में 1.6-लीटर व डीजल ट्रिम में 2.1-लीटर लगा हैं जो ए-क्लास के पिछले वेरिएंट में भी दिया गया था. दोनों मॉडल सीरीज में 7 स्पीड ड्यूल क्लच गियर बॉक्स दिए गए हैं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.