11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GST पर गतिरोध से सेंसेक्स 274 अंक टूटा

मुंबई :बंबई शेयर बाजार सूचकांक आज 274 अंक लुढककर 25,036.05 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7,700 के नीचे आ गया. निवेशकों में वस्तु एवं सेवा कर लागू होने में देरी की आशंका से चिंता बढना भी बाजार में गिरावट का एक कारण माना जा रहा है. इसके अलावा अमेरिकी शेयर […]

मुंबई :बंबई शेयर बाजार सूचकांक आज 274 अंक लुढककर 25,036.05 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7,700 के नीचे आ गया. निवेशकों में वस्तु एवं सेवा कर लागू होने में देरी की आशंका से चिंता बढना भी बाजार में गिरावट का एक कारण माना जा रहा है. इसके अलावा अमेरिकी शेयर बाजार में कल की गिरावट के बाद एशिया के अन्य बाजारों में नरमी तथा यूरोपीय शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत के साथ तेल कीमतों में गिरावट के कारण यहां बिकवाली दबाव रहा। यह लगातार सातवां कारोबारी सत्र है जब बाजार में गिरावट दर्ज की गयी है.

तीस शेयर वाला सेंसेक्स 274.28 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 25,036.05 अंक पर बंद हुआ। सात सितंबर के बाद यह न्यूनतम स्तर है. कारोबार के दौरान यह 25,012.22 से 25,316.95 अंक के दायरे में रहा.सेंसेक्स छह कारोबारी सत्रों में अब तक 1,133.36 अंक नीचे आ चुका है.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 89.20 अंक या 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,700 अंक के नीचे 7,612.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 में गिरावट दर्ज की गयी. वहां भेल, टीसीएस तथा आईटीसी समेत पांच शेयरों में मजबूती रही.

कारोबारियों के अनुसार बाजार में किसी सकारात्मक घरेलू और वैश्विक संकेतों के अभाव में विदेशी पूंजी बहिर्प्रवाह बना हुआ है. इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढाये जाने की आशंका से बाजार धारणा प्रभावित हुई.क्षेत्रवार धातु, स्वास्थ्य, तेल एवं गैस, वाहन तथा रीयल्टी कंपनियों के शेयर बिकवाली से अधिक प्रभावित हुए

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें