25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकानों के दाम में 15-20 प्रतिशत तक की गिरावट: क्रेडाई

नयी दिल्ली: रीयल्टी क्षेत्र के शीर्ष संगठन क्रेडाई ने आज कहा कि पिछले 18 माह के दौरान देशभर में मकानों के दाम औसतन 15 से 20 प्रतिशत तक गिर गये हैं, इसमें आगे और कटौती की गुंजाइश नहीं है. क्रेडाई के अध्यक्ष गीतांबर आनंद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि त्यौहारों के मौसम में आवासों […]

नयी दिल्ली: रीयल्टी क्षेत्र के शीर्ष संगठन क्रेडाई ने आज कहा कि पिछले 18 माह के दौरान देशभर में मकानों के दाम औसतन 15 से 20 प्रतिशत तक गिर गये हैं, इसमें आगे और कटौती की गुंजाइश नहीं है. क्रेडाई के अध्यक्ष गीतांबर आनंद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि त्यौहारों के मौसम में आवासों की बिक्री में 15 प्रतिशत सुधार आया.

दाम घटने और आवास ऋण पर ब्याज दर घटने से बिक्री बढने में मदद मिली है. फिर भी अभी 25 से 30 प्रतिशत तक मकान बिना बिके बचे हैं. रीयल्टी उद्योग ने सुस्त पडे रीयल एस्टेट क्षेत्र में जान फूंकने के लिये केंद्र और राज्य सरकारों से कर ढांचे को तर्कसंगत बनाने और परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिये एक खिडकी मंजूरी सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया है.
क्रेडाई ने रीयल एस्टेट क्षेत्र के बारे में नियमित आंकडे उपलब्ध कराने के लिये क्रिसिल के साथ गठबंधन किया है.
उद्योग की कर ढांचे को तर्कसंगत बनाने की मांग को रखते हुये क्रेडाई ने कहा कि निर्माण कामगारों की भविष्यनिधि और ईएसआई किस्तों का भुगतान नहीं करने के लिये ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिये न कि प्रधान नियोक्ता के तौर पर डेवलपर को इसके लिये जिम्मेदा माना जाना चाहिये.क्रेडाई एनसीआर के अध्यक्ष मनोज गौड़ ने कहा, ‘‘हम कारोबार सुगमता चाहते हैं, कई तरह की अनुपालन शर्ते हैं, जिससे परियोजना में देरी होती है. हम कर ढांचे को सरल बनाने और एकल खिडकी मंजूरी व्यवस्था चाहते हैं.’ उन्होंने हा कि मकान की कुल लागत में करीब 350 रुपये प्रति वर्गफुट की लागत करों के रूप में होती

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें