97.7 प्रतिशत श्रमबल को “स्किल डेवलपमेंट ” की जरूरत
नयी दिल्ली: सिटी एंड गिल्ड्स की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 97.7 प्रतिशत श्रमबल में कौशल प्रशिक्षण का अभाव है. इस तरह से सिर्फ 2.3 प्रतिशत भारतीय श्रमबल ने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जबकि ब्रिटेन में 68 प्रतिशत श्रमबल ने कौशल प्रशिक्षण कर रखा है. रिपोर्ट के मुताबिक, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण :वीईटी: […]
नयी दिल्ली: सिटी एंड गिल्ड्स की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 97.7 प्रतिशत श्रमबल में कौशल प्रशिक्षण का अभाव है. इस तरह से सिर्फ 2.3 प्रतिशत भारतीय श्रमबल ने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जबकि ब्रिटेन में 68 प्रतिशत श्रमबल ने कौशल प्रशिक्षण कर रखा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण :वीईटी: में अतिरिक्त निवेश करने से भारत को व्यापक लाभ हो सकता है. इस रिपोर्ट में चार देशों में व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण में निवेश के प्रभाव का आकलन किया गया है. ये देश हैं- भारत, ब्रिटेन, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका.
सिटी एंड गिल्ड्स ने कहा कि भारत में युवाओं की आबादी सबसे अधिक होने से यह देश कुशल श्रमबल उपलब्ध कराने की मजबूत स्थिति में है, जबकि बाकी देशों में कौशल के अभाव की आशंका जताई जा रही है.अध्ययन में पाया गया कि दुनियाभर में वीईटी को शिक्षा के बाद दोयम दर्जे का क्षेत्र माना जाता है और यदि इस अवधारणा को बदलने से वैश्विक स्तर पर समाज, नियोक्ताओं और लोगों को फायदा होगा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.