22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले महीने से हुंदै की कारें हो जाएंगी 30,000 रुपये तक महंगी

नयी दिल्ली: हुंदै मोटर इंडिया ने आज कहा कि बढती उत्पादन लागत एवं प्रतिकूल विदेशी मुद्रा विनिमय दर की भरपाई के लिए वह अगले महीने से अपने वाहनों के दाम 30,000 रुपये तक बढाएगी. हुंदै मोटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष :बिक्री एवं विपणन: राकेश श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, ‘‘ इस चुनौतीपूर्ण बाजार स्थितियों […]

नयी दिल्ली: हुंदै मोटर इंडिया ने आज कहा कि बढती उत्पादन लागत एवं प्रतिकूल विदेशी मुद्रा विनिमय दर की भरपाई के लिए वह अगले महीने से अपने वाहनों के दाम 30,000 रुपये तक बढाएगी.

हुंदै मोटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष :बिक्री एवं विपणन: राकेश श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, ‘‘ इस चुनौतीपूर्ण बाजार स्थितियों में हम उत्पादन लागत बढने और रपया कमजोर होने जैसे कारकों की वजह से कीमतों में बढोतरी करने के लिए विवश हैं. प्रस्तावित मूल्य वृद्धि जनवरी, 2016 से एलीट एवं क्रेटा सहित सभी माडलों पर लागू हो जाएगी.

” कंपनी 3.10 लाख रपये से 30.41 लाख रपये की कीमत के बीच कारों के नौ माडल बेचती है जिसमें इयॉन, आई10, ग्रैंड आई10, एलीट आई20, एक्टिव आई20, एक्सेंट, वरना, एलांट्रा और सांता फे शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि टोयोटा और मर्सिडीज बेंज व बीएमडब्ल्यू सहित विभिन्न कार कंपनियां जनवरी से कीमतें बढाने की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें