कई दिनों बाद बाजार में रौनक, सेंसेक्स 216 अंक चढ़ा
मुंबई : कई दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार संभलता नजर आया. आज सेंसेक्स 216.27 अंक बढ़ कर 25,252.32 अंक और निफ्टी 70.80 अंक चढ कर 7,683.30 अंक पर बंद. सेंसेक्स में आज 0.86 प्रतिशत की मजबूती आयी. दिन का हालबंबई शेयर बाजारके सूचकांक में आजशुरुआती कारोबार में 140 अंकों की […]
मुंबई : कई दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार संभलता नजर आया. आज सेंसेक्स 216.27 अंक बढ़ कर 25,252.32 अंक और निफ्टी 70.80 अंक चढ कर 7,683.30 अंक पर बंद. सेंसेक्स में आज 0.86 प्रतिशत की मजबूती आयी.
दिन का हाल
बंबई शेयर बाजारके सूचकांक में आजशुरुआती कारोबार में 140 अंकों की बढ़त दर्जकीगयी. ऐसा एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझान के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों में निचले स्तर पर लिवाली बढ़ने के मद्देनजर हुआ.
इसके अलावा कारोबारियों द्वारा शार्ट-कवरिंग से भी रझान में मजबूती आयी. सूचकांक 139.77 अंक या 0.55 प्रतिशत सुधरकर 25,175.82 पर पहुंच गया. सेंसेक्स में पिछले छह सत्रों में 1,133.36 अंकों की गिरावट दर्ज हुई.
इधर एनएसई निफ्टी 39 अंक या 0.51 चढकर 7,651.50 पर पहुंच गया.कारोबारियों ने कहा कि हालिया नुकसान के बाद निचले स्तर पर प्रमुख कंपनियों के शेयरोंमें लिवाली बढने और शार्ट-कवरिंग से कारोबारी रुझान प्रभावित हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.