GST विधेयक में गतिरोध के बीच सेंसेक्स 200 अंक गिरकर बंद
मुंबई :कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में सेंसेक्स 200 अंक लुढ़कर 25,0443 बंद. निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली. बाजार में गिरावट की मुख्य वजह वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख के बीच निवेशकों की जीएसटी विधेयक के पारित होने को लेकर चिंता बढ रही है. अक्तूबर का औद्योगिक उत्पादन का आंकडा आने […]
मुंबई :कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में सेंसेक्स 200 अंक लुढ़कर 25,0443 बंद. निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली. बाजार में गिरावट की मुख्य वजह वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख के बीच निवेशकों की जीएसटी विधेयक के पारित होने को लेकर चिंता बढ रही है. अक्तूबर का औद्योगिक उत्पादन का आंकडा आने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और मुनाफावसूली की. आंकडा आज आएगा.
बाजार का दिन का हाल
बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में आज शुरुआती कारोबार में 61 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी. एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख तथा आईआईपी आंकड़ा जारी होने से पहले चुनिंदा शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आयी. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 61.31 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,191.01 अंक पर खुला. एक समय यह 25,316.14 अंक तक पहुंच गया था. रीयल्टी, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, बैंक, तेल एवं गैस तथा वाहन सूचकांक नकारात्मक दायरे में रहे. वहीं, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.50 या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,662.80 अंक पर खुला.
कारोबारियों के अनुसार अक्तूबर का औद्योगिक उत्पादन :आईआईपी: का आंकड़ा आने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाते हुए मुनाफावसूली की जिससे बाजार में गिरावट दर्ज की गयी. इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रुख से भी धारणा प्रभावित हुई.
इससे पहले शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 216.27 अंकों की तेजी के साथ 25,252.32 पर और निफ्टी 70.80 अंकों की तेजी के साथ 7,683.30 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,289.58 के ऊपरी और 25,034.14 के निचले स्तर को छुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.80 अंकों की तेजी के साथ 7,643.30 पर खुला और 70.80 अंकों या 0.93 फीसदी तेजी के साथ 7,683.30 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,691.95 के ऊपरी और 7,610.00 के निचले स्तर को छुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.