GST बिल के समर्थन में है कांग्रेस : पी चिदम्बरम
नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिंदबरम ने जीएसटी बिल के बारे में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस जीएसटी के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने 2005 में जीएसटी बिल को लाया था. बीजेपी के जीएसटी बिल में कई कमियां है. मुख्य आर्थिक सलाहकार ने भी […]
नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिंदबरम ने जीएसटी बिल के बारे में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस जीएसटी के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने 2005 में जीएसटी बिल को लाया था. बीजेपी के जीएसटी बिल में कई कमियां है. मुख्य आर्थिक सलाहकार ने भी मौजूदा बिल में जीएसटी बिल में कमियां बतायी थी.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रधानमंत्री से मिले और बिल में आयी कमियां पर अपनी आपतियां दर्ज की. पी चिदंबरम ने कहा कि जीएसटी बिल को लेकर हमने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बात की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.