नयी दिल्ली : संसद में चल रहे गतिरोध के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली 14 दिसंबर को कांग्रेस के नेताओं से मिलेंगे. संसद के जारी सत्र में सरकार जीएसटी को पास कराने की भरपूर कोशिश कर रही है. इससे पहले सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल चुके हैं.
सत्र की शुरुआत में जीएसटी बिल को लेकर कांग्रेस का रूख सकरात्मक था. लेकिन , बाद में नेशनल हेराल्ड के मामला को लेकर कांग्रेस पार्टी ने संसद के कार्यवाही में बाधा पहुंचाने का रूख अपनाया.उधर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिंदबरम ने जीएसटी बिल के बारे में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस जीएसटी के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने 2005 में जीएसटी बिल को लाया था. बीजेपी के जीएसटी बिल में कई कमियां है. मुख्य आर्थिक सलाहकार ने भी मौजूदा बिल में कई कमियां गिनायी है.
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रधानमंत्री से मिले और बिल में आयी कमियां पर अपनी आपतियां दर्ज की. पी चिदंबरम ने कहा कि जीएसटी बिल को लेकर हमने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बात की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.