रुपया 31 पैसे मजबूत, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 223 अंक मजबूत
मुंबई : अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार के शुरआती कारोबार में रुपया आज अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 31 पैसे चढ़कर 62.56 अंक पर दर्ज किया गया.कारोबारियों का कहना है कि निर्यातकों व बैंकों की डालर बिकवाली से रुपये को बल मिला.शुक्रवार को रुपया छह पैसे चढ़कर 62.87 रु प्रति डालर पर बंद हुआ था. […]
मुंबई : अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार के शुरआती कारोबार में रुपया आज अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 31 पैसे चढ़कर 62.56 अंक पर दर्ज किया गया.कारोबारियों का कहना है कि निर्यातकों व बैंकों की डालर बिकवाली से रुपये को बल मिला.शुक्रवार को रुपया छह पैसे चढ़कर 62.87 रु प्रति डालर पर बंद हुआ था.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 223 अंक मजबूत
मुंबई : कोषों की ताजा लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार में तीन दिन की गिरावट पर आज विराम लग गया और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 223 अंक मजबूत हुआ.
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 223.26 अंक चढ़कर 20,440.65 अंक दर्ज किया गया. बीते तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स लगभग 647 अंक कमजोर हुआ था.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 68.75 अंक चढ़कर 6,064.20 अंक दर्ज किया गया.कारोबारियों का कहना है कि कोषों व खुदरा निवेशकों के लिवाली समर्थन से सेंसेक्स मजबूत हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.