खाने-पीने की चीजें हुई महंगी, थोक मुद्रास्फीति दर में वृद्धि
नयी दिल्ली: दाल और प्याज जैसे खाद्य पदार्थों के दाम बढने से थोकमूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में बढकर शून्य से 1.99 प्रतिशत पर आ गयी. इससे पिछले महीने थोक मुद्रास्फति शून्य से नीचे 3.81 प्रतिशत थी. यह लगातार 13वां महीना है जबकि थोक मुद्रास्फीति शून्य से नीचे रही. पिछले साल नवंबर से थोक […]
नयी दिल्ली: दाल और प्याज जैसे खाद्य पदार्थों के दाम बढने से थोकमूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में बढकर शून्य से 1.99 प्रतिशत पर आ गयी. इससे पिछले महीने थोक मुद्रास्फति शून्य से नीचे 3.81 प्रतिशत थी. यह लगातार 13वां महीना है जबकि थोक मुद्रास्फीति शून्य से नीचे रही.
पिछले साल नवंबर से थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति शून्य से नीचे चल रही है. इसमें पिछले तीन महीने से बढोतरी हो रही है आज जारी आधिकारिक आंकडे के मुताबिक पिछले साल नवंबर में मुद्रास्फीति शून्य से 0.17 प्रतिशत नीचे थी. खाद्य मुद्रास्फीति नवंबर में बढकर 5.20 प्रतिशत हो गई जो अक्तूबर में 2.44 प्रतिशत थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.