नयी दिल्ली: उत्पादन लागत में हुई बढोतरी की भरपाई के लिए निसान, रेनो और स्कोडा जैसी वाहन कंपनियों ने जनवरी, 2016 से अपने विभिन्न माडलों की कीमतों में 50,000 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की है. तीन कंपनियों के वाहन जनवरी से तीन प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे. निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने बयान में कहा, ‘‘कीमतों में बढोतरी उत्पादन लागत में हुई वृद्धि की भरपाई के लिए की जा रही है. कीमतों में संशोधन से नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकेगा और इससे कंपनी को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने में मदद मिलेगी.’
भारत में निसान ब्रांड के वाहनों में माइक्रा हैचबैक से एसयूवी टेरानो शामिल है. इनकी दिल्ली में शोरुम कीमत 4.47 लाख से 12.91 लाख रुपये के बीच है. डैटसन श्रृंखला के वाहनों में प्रवेश स्तर की डैटसन गो से लेकर बहुउद्देश्यीय वाहन डैटसन गो प्लस शामिल हैं. इनकी दिल्ली में शोरुम कीमत 3.23 से 4.76 लाख है. रेनो ने भी अपने वाहनों की कीमतों में अगले महीने से तीन प्रतिशत तक वृद्धि की घोषणा की है. कंपनी भारत में क्विड, स्काला, डस्टर, लॉजी, फ्लूएंस तथा कोलियोस वाहन बेचती है जिनकी दिल्ली में शोरुम कीमत 2.56 लाख से 23.47 लाख है.
इसी तरह चेक वाहन कंपनी स्कोडा ने अगले महीने से अपने विभिन्न माडलों की कीमतों में 50,000 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की है. स्कोडा आटो इंडिया ने बयान में कहा कि विभिन्न माडलों के दाम एक जनवरी, 2016 से दो से तीन प्रतिशत बढेंगे.इससे कंपनी के विभिन्न माडलों की कीमतों में 14,000 से 50,000 रुपये का इजाफा होगा. फिलहाल स्कोडा आटो भारत में चार माडल रैपिड, ऑक्टाविया, येती तथा सुपर्ब की बिक्री करती है. पिछले सप्ताह देश की सबसे बडी कार कंपनी मारति सुजुकी इंडिया ने भी जनवरी से अपने वाहनों के दाम 20,000 रुपये तक बढाने की घोषणा की थी. इसके अलावा हुंदै ने भी जनवरी से अपने वाहनों के दाम 30,000 रुपये तक बढाने की घोषणा की है. टोयोटा, जनरल मोटर्स इंडिया और जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंच तथा बीएमडब्ल्यू पहले ही जनवरी से अपने वाहनों के दामों में बढोतरी की घोषणा की चुकी हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.