25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईरान समझौते से भारत में कच्चे तेल की कीमत कम होगी

नयी दिल्ली : परमाणु कार्यक्रम पर ईरान और अमेरिका समेत छह पश्चिमी देशों के बीच समझौते पर प्रतिक्रिया जताते हुए उद्योग जगत ने आज कहा कि इससे भारत को वहां से तेल आयात करने में मदद मिलेगी और द्विपक्षीय व्यापार में इजाफा होगा. उद्योग मंडल फिक्की की अध्यक्ष नैना लाल किदवई ने कहा, भारत ने […]

नयी दिल्ली : परमाणु कार्यक्रम पर ईरान और अमेरिका समेत छह पश्चिमी देशों के बीच समझौते पर प्रतिक्रिया जताते हुए उद्योग जगत ने आज कहा कि इससे भारत को वहां से तेल आयात करने में मदद मिलेगी और द्विपक्षीय व्यापार में इजाफा होगा.

उद्योग मंडल फिक्की की अध्यक्ष नैना लाल किदवई ने कहा, भारत ने ईरान के साथ मजबूत ऐतिहासिक संबंध बनाये रखा है और ईरान तथा दुनिया के अन्य देशों के बीच व्यापार को आसान बनाने के लिये उठाये गये किसी भी कदम से हमें वहां से तेल प्राप्त करने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि हम औषधि, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और विनिर्मित उत्पादों को ईरान निर्यात करने की संभावना देंखेंगे. इससे दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा.

एसोचैम के अध्यक्ष राणा कपूर ने कहा कि समझौते से न केवल भारत का आयात बिल कम होगा क्योंकि कच्चे तेल की कीमत कम होगी बल्कि मुद्रास्फीति पर भी असर पड़ेगा. ईईपीसी इंडिया के चेयरमैन अनुपम शाह ने कहा कि समझौता भारत का ईरान के साथ व्यापार को गति देने में मददगार साबित होगा क्योंकि प्रतिबंध के कारण निर्यातक ईरानी खरीदारों से कारोबार करने से झिझक रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें