9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, आज हो सकता है ऐलान !

नयी दिल्ली : पेट्रोल व डीजल के दामों में मंगलवार को बड़ी कटौती का ऐलान किया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि पेट्रोल-डीजल के दाम तीन से चार रुपये तक घट सकते हैं. दरअसल, तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा करती हैं. पिछले 15 दिन में कच्चा तेल […]

नयी दिल्ली : पेट्रोल व डीजल के दामों में मंगलवार को बड़ी कटौती का ऐलान किया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि पेट्रोल-डीजल के दाम तीन से चार रुपये तक घट सकते हैं. दरअसल, तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा करती हैं. पिछले 15 दिन में कच्चा तेल करीब 11 फीसदी तक सस्ता हो चुका है और ग्यारह साल में पहली बार कच्चा तेल इतना सस्ता हुआ है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर के आधार पर अगले 15 दिन के लिए पेट्रोल-डीजल के मूल्य निर्धारित किये जाते हैं. पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय के मुताबिक, पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में भारतीय बास्केट में कच्चे तेल का औसत दाम 41.17 डॉलर/बैरल था. चार दिन पहले यह घटकर 36.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.ग्यारह साल पहले कच्चे तेल की कीमत इतनी ही थी. अगर केंद्र सरकार इस पर एक्साइज़ ड्यूटी नहीं बढ़ाती है तो ग्राहकों को तीन से चार रुपये तक की राहत मिल सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें