जनरल मोटर्स 1,01,597 कारों को वापस मंगायेगी
नयी दिल्ली: जनरल मोटर्स इंडिया अपने बीट डीजल मॉडल की एक लाख से अधिक कारों को बाजार से वापस लेगी. इन कारों का विनिर्माण दिसंबर, 2010 से जुलाई, 2014 के दौरान हुआ है.कंपनी इन कारों के खराब क्लच पेडल लीवर को बदलने के लिए इन्हें वापस मंगा रही है. कंपनी ने कहा है कि वह […]
नयी दिल्ली: जनरल मोटर्स इंडिया अपने बीट डीजल मॉडल की एक लाख से अधिक कारों को बाजार से वापस लेगी. इन कारों का विनिर्माण दिसंबर, 2010 से जुलाई, 2014 के दौरान हुआ है.कंपनी इन कारों के खराब क्लच पेडल लीवर को बदलने के लिए इन्हें वापस मंगा रही है. कंपनी ने कहा है कि वह निरीक्षण करेगी और जरुरी होने पर शेवरले बीट डीजल की 1,01,597 कारों में क्लच पेडल लीवर को बदलेगी.
जनरल मोटर्स ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने बीट डीजल कार मालिकों को स्वैच्छिक रूप से अपने वाहनों को शेवरले के देशभर में फैले 248 अधिकृत सर्विस सेंटरों पर लाने को कहा है.” इन कारों में लगातार इस्तेमाल से क्लच पेडल लीवर के टूटने का अंदेशा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.