173.93 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 7,750 के पार

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 173.93 अंकों की तेजी के साथ 25,494.37 पर और निफ्टी 50.00 अंकों की तेजी के साथ 7,750.90 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज सुबह 92.40 अंकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 9:34 AM

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 173.93 अंकों की तेजी के साथ 25,494.37 पर और निफ्टी 50.00 अंकों की तेजी के साथ 7,750.90 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज सुबह 92.40 अंकों की तेजी के साथ 25412.84 पर और निफ्टी 24.35 अंकों की तेजी के साथ 7725.25. पर खुला.

इससे पहले बंबई शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी कायमरही थी और सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा था. वहीं, निफ्टी भी 7,700 अंक के स्तर को पार कर गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कल 25,186.68 अंक पर ऊंचा खुलने के बाद मुनाफावसूली से नकारात्मक दायरे में आया और 25,075.54 अंक के निचले स्तर पर आ गया. बाद में यह 25,342.78 अंक के उच्चस्तर तक गया. अंत में सेंसेक्स 170.09 अंक या 0.68 प्रतिशत के लाभ से 25,320.44 अंक पर बंद हुआ.वहीं पिछले सत्र में सेंसेक्स 106 अंक चढ़ा था. निफ्टी भी 50.85 अंक या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,700.90 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 7,625.10 से 7,705 अंक के दायरे में रहा.

Next Article

Exit mobile version