शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे सुधरा

मुंबई : निर्यातकों की ओर से डालर बिकवाली किये जाने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार :फारेक्स: में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 18 पैसे के सुधार के साथ 62.32 रपये प्रति डालर पर पहुंच गया.इसके अलवा शेयर बाजार में तेजी के रख से भी रुपये की धारणा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 11:25 AM

मुंबई : निर्यातकों की ओर से डालर बिकवाली किये जाने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार :फारेक्स: में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 18 पैसे के सुधार के साथ 62.32 रपये प्रति डालर पर पहुंच गया.इसके अलवा शेयर बाजार में तेजी के रख से भी रुपये की धारणा में सुधार आया.

फारेक्स बाजार में कल के कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 62.50 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 18 पैसे के सुधार के साथ 62.32 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया.बंबई शेयर बाजार का सूचकांक भी आज के शुरुआती कारोबार में 33.91 अंक अथवा 0.17 फीसद के सुधार के साथ 20,458.93 अंक पर पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 34 अंक सुधरा

मुंबई : कोषों एवं फुटकर निवेशकों द्वारा ताजा लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 34 अंक का सुधार दर्ज किया गया.बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में कल के कारोबार के दौरान 180.06 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 33.91 अंक अथवा 0.17 फीसद की तेजी के साथ 20,458.93 अंक पर पहुंच गया.

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 2.25 अंक अथवा 0.04 फीसद के सुधार के साथ 6,061.35 अंक पर पहुंच गया.उपभोक्ता सामान, रीयल्टी, तेल एवं गैस क्षेत्रों के शेयरों के सबसे ज्यादा खरीदारी देखी गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version