मुंबई : घरेलू शेयर बाजार हफ्ते केचाैथे कारोबारी दिन गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 309.41 अंकों कीबढ़त के साथ 25,803.78 पर और निफ्टी 93.45 अंकों की तेजी के साथ 7,844.35 पर बंद हुआ. फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी के बीच आज सुबह बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 164.95 अंकों की तेजी के साथ 25,659.32 पर खुला.जबकि निफ्टी 49.25अंकचढ़कर 7,800.15 पर पहुंच गया.
भारतीय शेयर बाजार ने कल के यूएस फेड के रेट हाइक का आज एक तरह से स्वागत किया है. एक विश्लेषण के अनुसार, यूएस फेड के रेट हाइक के बाद अधिकतर मौकों पर भारतीय शेयर बाजार चढे हैं.
गौर हो कि सूचकांक में पिछले तीन सत्रों में करीब 350 अंकों की बढ़त दर्ज हुई. आज के कारोबारी सत्र के दौरान एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, बजाज आटो, डाक्टर रेड्डीज, एनटीपीसी, हीरो मोटोकार्प और सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज हुई जिससे सूचकांक को समर्थन मिला. कारोबारियों ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा करीब दशक भर में ब्याज दर में की गयी पहली बढ़ोतरी की घोषणा के बाद अमेरिकी बाजारों में आई मजबूती के बीच एशियाई बाजारों में तेजी के रुझान के मद्देनजर खुदरा निवेशकों ने बिकवाली बरकरार रखी जिससे बाजार का रुख प्रभावित हुआ.
इससे पहले भारतीय शेयर बाजार हफ्ते केतीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 173.93 अंकों की तेजी के साथ 25,494.37 पर और निफ्टी 50.00 अंकों की तेजी के साथ 7,750.90 पर बंद हुआ. मंगलवार कोभी तेजी कायम रही थी और सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा था. वहीं, निफ्टी भी 7,700 अंक के स्तर को पार कर गया. वहीं सोमवार को भी सेंसेक्स 106 अंक चढ़ा था. निफ्टी भी 50.85 अंक या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,700.90 अंक पर पहुंचा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.