मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सूचकांक हफ्ते के अंतिम दिन के कारोबारी सत्र के दौरान आज शुक्रवार 284.56 अंकटूटकर 25,519.22 के स्तर पर बंद हुआ.वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.40 अंक गिरकर 7,761.95 के स्तर को प्राप्त कर लिया. इससे पहले कल गुरुवार को फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में वृद्धि को तवज्जो नहीं देते हुए बंबई शेयर बाजार का सूचकांक लगातार चौथे दिन 309 अंक उछलकर दो सप्ताह के उच्च स्तर 25,803.78 अंक परपहुंचकर बंद हुआथा. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,800 के स्तर पर देखा गया.
आज सुबह शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई शेयर बाजार का सूचकांक एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच मुनाफावसूली बढ़ने से 100 अंक से अधिक टूटकर खुला. सेंसेक्स 100.77 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 25,703.01 पर आगयाथा. वहीं, एनएसई निफ्टी भी 35.10 अंक या 0.44 प्रतिशत टूटकर 7,809.35 पर देखा गया. सबसे अधिक गिरावट सूचना प्रौद्योगिकी, वाहन, टिकाउ उपभोक्ता, धातु तथा बैंक से जुड़े शेयरों में हुई. जबकि सूचकांक में पिछले चार सत्रों में 759.35 अंकों की तेजी दर्ज हुई थी. शेयर कारोबारियोंकेमुताबिक आम तौर पर हालिया लाभ पर मुनाफा वसूली, एशियाई बाजारों में कमजोर रुझान से बाजार का रुख प्रभावित हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.