9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 216 अंक ऊपर बंद, निफ्टी 7,834 पर

मुंबई :घरेलू शेयर बाजारों मेंहफ्तेकेपहलेदिनके कारोबारीसत्र के दाैरानआजसोमवारको तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 216.68 अंकों की तेजी के साथ 25,735.90 पर और निफ्टी 72.50 अंकों की तेजी के साथ 7,834.45 पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज सुबह 106 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर […]

मुंबई :घरेलू शेयर बाजारों मेंहफ्तेकेपहलेदिनके कारोबारीसत्र के दाैरानआजसोमवारको तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 216.68 अंकों की तेजी के साथ 25,735.90 पर और निफ्टी 72.50 अंकों की तेजी के साथ 7,834.45 पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज सुबह 106 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 25,413.54 पर दिखाई दिया. इसी तरह एनएसई निफ्टी 28.50 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 7,733.45 पर आ गया था.

इससे पहले बंबई शेयर बाजार का सूचकांक हफ्ते के अंतिम दिन के कारोबारी सत्र के दौरान शुक्रवार 284.56 अंक टूटकर 25,519.22 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.40 अंक गिरकर 7,761.95 के स्तर पर पहुंच गया. जबकि गुरुवार को फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में वृद्धि को तवज्जो नहीं देते हुए बंबई शेयर बाजार का सूचकांक लगातार चौथे दिन 309 अंक उछलकर दो सप्ताह के उच्च स्तर 25,803.78 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ था. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,800 के स्तर पर देखा गया. इसके साथ सूचकांक में पिछले चार सत्रों में 759.35 अंकों की तेजी दर्ज हुई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें