सेंसेक्स 145.25 अंक लुढ़का, निफ्टी 7,786 पर बंद

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते केदूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 145.25 अंकटूटकर 25,590.65 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 48.35 अंकगिरकर 7,786.10 के स्तर पर पहुंच गया. एशियाई बाजारों में नरमी के रुख के बीच मुनाफावसूली बढ़ने के मद्देनजर बंबई शेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:39 AM

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते केदूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 145.25 अंकटूटकर 25,590.65 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 48.35 अंकगिरकर 7,786.10 के स्तर पर पहुंच गया. एशियाई बाजारों में नरमी के रुख के बीच मुनाफावसूली बढ़ने के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आजसुबह के शुरुआती कारोबार में करीब 43.64 अंक गिरकर 25,692.26 पर आ गया था. इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 12.75 अंकटूटकर 7,821.70 पर दिखाई दिया था.

कारोबारियोंकेमुताबिक हालिया तेजी के बाद चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में मुनाफा-वसूली उभरने और अन्य एशियाई बाजारों में नरमी के रुझान से बाजार का रुख प्रभावित हुआ. इससे पहले कल सोमवार कोघरेलू शेयरबाजारों में तेजी का रुखदिखा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 216.68 अंकों की तेजी के साथ 25,735.90 पर और निफ्टी 72.50 अंकों की तेजी के साथ 7,834.45 पर बंद हुआ था. इससे पहले कल सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख दिखा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 216.68 अंकों की तेजी के साथ 25,735.90 पर और निफ्टी 72.50 अंकों की तेजी के साथ 7,834.45 पर बंद हुआ था.

Next Article

Exit mobile version