22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में धीमे लेकिन निरंतर सुधार की उम्मीद : मार्गन

नयीदिल्ली : भारतीय अर्थव्यवस्था में धीमा लेकिन सतत सुधार की संभावना है.इसके साथ ही उम्मीद है चालू वित्त वर्ष में इसकी सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहेगी. यह बात आज मार्गन स्टैनले की रपट में कही गयी. वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, मार्गन स्टैनले के मुताबिक आर्थिक सुधार को रफ्तार पूंजी […]

नयीदिल्ली : भारतीय अर्थव्यवस्था में धीमा लेकिन सतत सुधार की संभावना है.इसके साथ ही उम्मीद है चालू वित्त वर्ष में इसकी सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहेगी. यह बात आज मार्गन स्टैनले की रपट में कही गयी. वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, मार्गन स्टैनले के मुताबिक आर्थिक सुधार को रफ्तार पूंजी व्यय :निजी के मुकाबले ज्यादा सार्वजनिक व्यय:, शहरी खपत और निर्यात के सामान्य स्तर पर आने से मिलेगी.

मार्गन स्टैनले ने एक शोध पत्र में कहा, हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2015-16 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि :बाजार मूल्य पर नयी श्रृंखला के मुताबिक: बढ़कर 7.5 प्रतिशत हो जाएगी जो वित्त वर्ष 2016-17 में 8.1 प्रतिशत थी.रिपोट में कहा गया, मूल्य के आधार पर मुद्रास्फीति अगले दो साल में पांच प्रतिशत से नीचे रहेगी.

वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी ने कहा, हमें वृद्धि की दिशा में थोड़ी धीमी तेजी की उम्मीद है क्योंकि वाह्य मांग, कृषि वृद्धि और ग्रामीण खपत से जुड़े असर संबंधी चिंता बरकरार है. मार्गन स्टैनले के मुताबिक सरकार की नीतिगत पहलें और आरबीआई की मौद्रिक नीति संबंधी पहल से वृहत आर्थिक स्थिरता में सुधार आया है. भारत वृहत समायोजन चरण से निर्णायक रुप से बाहर निकल रहा है और सुधार के चरण में प्रवेश कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें