Dr. LAL का शेयर 31% की बढत के साथ सूचीबद्ध

मुंबई : डायग्नास्टिक श्रृंखला डाक्टर लाल पैथलैब्स का शेयर आज 550 रुपये के पेशकश मूल्य के मुकाबले करीब 31 प्रतिशत की बढत के साथ सूचीबद्ध हुआ. बंबई शेयर बाजार डाक्टर लाल का शेयर 30.36 प्रतिशत चढकर 717 रुपये पर खुला. कारोबार शुरू होने के कुछ ही समय में शेयर ने 747 रुपये का उच्चतम और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 12:52 PM

मुंबई : डायग्नास्टिक श्रृंखला डाक्टर लाल पैथलैब्स का शेयर आज 550 रुपये के पेशकश मूल्य के मुकाबले करीब 31 प्रतिशत की बढत के साथ सूचीबद्ध हुआ. बंबई शेयर बाजार डाक्टर लाल का शेयर 30.36 प्रतिशत चढकर 717 रुपये पर खुला. कारोबार शुरू होने के कुछ ही समय में शेयर ने 747 रुपये का उच्चतम और 715.50 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ. एनएसई में शेयर 30.9 प्रतिशत चढकर 720 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,142.16 करोड़ रुपये रहा. डाक्टर लाल का आईपीओ बेहद सफल रहा और इसे 33.41 गुना अभिदान प्राप्त हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version