कल से एलएचबी डिब्बों के साथ चलेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

भुवनेश्वर : पूर्व तटीय रेलवे (ईसीओआर) यात्रा को और आरामदेह बनाने के लिए पुरी और नयी दिल्ली के बीच चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए और अनुकूल लिंक होफमैन बुश (एलएचबी) डिब्बे शुरु करेगा. ईसीओआर सूत्रों ने यहां बताया कि 22 एलएचबी डिब्बों के साथ यह ट्रेन पहले से अधिक रफ्तार से दौड़ेगी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2013 4:40 PM

भुवनेश्वर : पूर्व तटीय रेलवे (ईसीओआर) यात्रा को और आरामदेह बनाने के लिए पुरी और नयी दिल्ली के बीच चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए और अनुकूल लिंक होफमैन बुश (एलएचबी) डिब्बे शुरु करेगा.

ईसीओआर सूत्रों ने यहां बताया कि 22 एलएचबी डिब्बों के साथ यह ट्रेन पहले से अधिक रफ्तार से दौड़ेगी, उसमें झटके कम लगेंगे, ध्वनि का स्तर निम्न होगी तथा अच्छी साफ सफाई भी होगी.

इन डिब्बों में ऐसी तकनीक भी होगी कि ट्रेन के पटरी से उतर जाने की स्थिति में डिब्बे एक दूसरे पर नहीं चढेंगे और सुरक्षा की लिहाज से कम नुकसान होगा. एलएचबी डिब्बों वाली यह ट्रेन पुरी से कल से और नयी दिल्ली से तीन दिसंबर से चलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version