दिल्ली गैंगरेप: नाबालिग पर मुकदमा चलाने के लिए न्यायालय पहुंचे लड़की के परिजन
नयी दिल्ली : राजधानी में पिछले साल 16 दिसंबर को सामूहिक बलात्कार की शिकार लड़की के परिजनों ने किशोर आरोपी पर फौजदारी अदालत में मुकदमा चलाने के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है. इन परिजनों ने न्यायालय से वह कानून निरस्त करने का अनुरोध किया है जिसके तहत किशोर पर आपराधिक अदालत में […]
नयी दिल्ली : राजधानी में पिछले साल 16 दिसंबर को सामूहिक बलात्कार की शिकार लड़की के परिजनों ने किशोर आरोपी पर फौजदारी अदालत में मुकदमा चलाने के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है. इन परिजनों ने न्यायालय से वह कानून निरस्त करने का अनुरोध किया है जिसके तहत किशोर पर आपराधिक अदालत में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता.
राजधानी में 23 वर्षीय लड़की से सामूहिक बलात्कार की वारदात में शामिल इस किशोर की उम्र 18 साल से छह महीने कम थी और इस वजह से किशोर न्याय कानून के तहत दोषी ठहराये जाने के बाद उसे अधिकतम तीन साल की ही कैद की सजा मिल सकी है.
पीडि़त के परिजनों ने कहा था कि किशोर के बारे में किशोर न्याय बोर्ड का 31 अगस्त का फैसला स्वीकार्य नहीं है. अब परिजनों ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करके किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) कानून, 2000 की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है. परिजनों का कहना है कि इस तरह की राहत के लिए कोई अन्य मंच उपलब्ध नहीं है.
पीडि़त के पिता बद्रीनाथ सिंह और उनकी पत्नी आशा देवी ने किशोर न्याय :बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण: कानून, 2000 के उस प्रावधान को असंवैधानिक घोषित करने का अनुरोध किया है जिसके तहत भारतीय दंड संहिता के दायरे में आने वाले अपराधों के लिये किशोर अपराधी पर फौजदारी मामलों की अदालत में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है.
वकील अमन हिंगोरानी के माध्यम से दायर याचिका में अपराध की गंभीरता और दूसरे पहलुओं का जिक्र करते हुये कहा गया है कि इस अपराध के लिये किशोर पर फौजदारी मामलों की अदालत में ही मुकदमा चलाकर उसे दंडित किया जाना चाहिए.
याचिका में इस प्रकरण में निचली अदालत के फैसले का जिक्र करते हुये कहा गया है कि इसमें चार अभियुक्तों को दोषी ठहराते हुये उन्हें मौत की सजा दी गयी है. पीडि़त के परिजन चाहते हैं कि अब वयस्क हो चुके इस किशोर पर इसी तरह मुकदमा चलाया जाये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.