मध्य रात्रि से डीजल के दाम में 50 पैसे की बढ़ोतरी

नयी दिल्लीः तेल कंपनियों ने डीजल के दाम शनिवार को 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिये. डीजल के दाम में यह बढ़ोतरी मध्य रात्रि से लागू हो गयी. हालांकि, पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. डीजल के दाम जनवरी के बाद 11वीं बार बढ़ें हैं. ताजा मूल्य वृद्धि में स्थानीय बिक्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2013 5:59 PM

नयी दिल्लीः तेल कंपनियों ने डीजल के दाम शनिवार को 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिये. डीजल के दाम में यह बढ़ोतरी मध्य रात्रि से लागू हो गयी. हालांकि, पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. डीजल के दाम जनवरी के बाद 11वीं बार बढ़ें हैं. ताजा मूल्य वृद्धि में स्थानीय बिक्री कर या वैट शामिल नहीं है.

कंपनियों ने डॉलर की तुलना में रुपये में आयी कमजोरी के कारण अनिवार्य हुई 25-30 पैसे की बढ़ोतरी को फिलहाल ग्राहकों पर नहीं डालने का फैसला किया है. पेट्रोल के दाम में इससे पहले एक नवंबर को संशोधन हुआ था, जब इसके दाम 1.15 रुपये प्रति लीटर घटाये गये थे.

सरकार ने जनवरी में तेल कंपनियों को डीजल के दाम छोटी -छोटी किस्तों में बढ़ाने की अनुमति दी थी ताकि वे बढ़ती अंडर रिकवरी की कुछ भरपाई कर सकें. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा है कि मौजूदा बढ़ोतरी के बावजूद डीजल पर अंडर रिकवरी या नुकसान 9.99 रपये प्रति लीटर रह गया है. तेल कंपनियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये केरोसीन की बिक्री पर 36.20 रु प्रति लीटर तथा रसोई गैस (एलपीजी) पर 542.50 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) का नुकसान हो रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version