ICICI बैंक अपनी वेबसाइट पर रेल टिकट बेचेगा
मुंबई: आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट के जरिए रेल टिकटों की बिक्री करने के लिए आज रेलवे के ई-टिकटिंग प्लेटफार्म आईआरसीटीसी के साथ गठबंधन किया. निजी क्षेत्र के सबसे बडे बैंक ने एक बयान में कहा कि वह जल्द ही अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन और प्रीपेड डिजिटल वालेट पर रेल टिकटों की बुकिंग की सुविधा […]
मुंबई: आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट के जरिए रेल टिकटों की बिक्री करने के लिए आज रेलवे के ई-टिकटिंग प्लेटफार्म आईआरसीटीसी के साथ गठबंधन किया. निजी क्षेत्र के सबसे बडे बैंक ने एक बयान में कहा कि वह जल्द ही अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन और प्रीपेड डिजिटल वालेट पर रेल टिकटों की बुकिंग की सुविधा शुरू करेगा.
उपभोक्ताओं को सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और इसके बाद उन्हें इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बैंक की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा.बयान में यह भी कहा गया है कि यह सुविधा आईसीआईसीआई के ग्राहकों तक सीमित नहीं है, बल्कि किसी अन्य बैंक के ग्राहक भी इसका उपयोग कर सकते हैं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.