नयी दिल्ली: सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने भारत में अपने नि:शुल्क इंटरनेट उपलब्ध कराने वाले प्लेटफार्म ‘फ्री बेसिक्स’ के लिए आम लोगों का समर्थन हासिल करने हेतु आक्रामक अभियान शुरू किया है.कंपनी ने इसके लिए विज्ञापन अभियान शुरू किया है. इसमें कहा गया है,‘ फेसबुक की फ्री बेसिक्स पहल एक अरब भारतीयों को रोजगार, शिक्षा, आनलाइन अवसरों तथा अंतत: एक बेहतर भविष्य से जोडने की दिशा में पहला कदम है. ‘
उल्लेखनीय है कि कंपनी की इस पहल को नेट निरपेक्षता वाली बहस जारी है. इसके तहत कंपनी कुछ वेबसाइट व सेवाओं तक नि:शुल्क पहुंच की सुविधा देती है. कंपनी के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर कहा,‘ यह अभियान भारत में लोगों को डिजिटल समानता का समर्थन करने का अवसर देता है.’ फेसबुक का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनिया के शीर्ष नेता करते हैं.
कंपनी का दावा है कि हाल ही में एक चुनाव में 86 प्रतिशत भारतीयों ने फेसबुक की फ्री बेसिक्स का समर्थन किया. भारत में यह सेवा आरकाम के जरिए दी जा रही है. भारतीय दूरसंचार नियमाक प्राधिकार (ट्राई) ने आरकाम से कहा है कि वह इस बारे में उसके परामर्श पत्र की प्रक्रिया पूरी होने तक इस सेवा को स्थगित रखे। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा,‘ ट्राई के निर्देशानुसार फ्री बेसिक्स की वाणिज्यिक शुरआत को फिलहाल स्थगन में रखा गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.