बॉयोकान भारत में उपलब्ध करायेगी हेपेटाइटिस सी का सस्ता इलाज

अमेरिका की मशहूर बॉयोटेक्नॉलाजी कंपनी बॉयोकान ने गुरुवार को घोषणा की कि वह हेपेटाइटिस सी के लिए इलाज के लिए एक एडवांस व विशिष्ट किस्म की थेरेपी को लांच करेगी. इसका नाम CIMIVIR-L होगा. इसथेरेपी का दिन में एक बार उपयोग करना होगा. कंपनी का दावा है कि यह हेटेटाइटिस सी से संक्रमित लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 12:29 PM

अमेरिका की मशहूर बॉयोटेक्नॉलाजी कंपनी बॉयोकान ने गुरुवार को घोषणा की कि वह हेपेटाइटिस सी के लिए इलाज के लिए एक एडवांस व विशिष्ट किस्म की थेरेपी को लांच करेगी. इसका नाम CIMIVIR-L होगा. इसथेरेपी का दिन में एक बार उपयोग करना होगा. कंपनी का दावा है कि यह हेटेटाइटिस सी से संक्रमित लोगों के लिए एक सुरक्षित विकल्प होगा. CIMIVIR-L यह Ledipasvir 90 mg का Sofosbuvir 400 mg मिश्रण है, जो एक अमेरिकी मेडिकल कंपनीजिलेड के उत्पाद का विकल्प है.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया द्वारा भारत में इस कांबिनेशन को जिलेड के लाइसेंस के तहत बेचने की अनुमति दी गयी है.

बायोकॉन इस दवा को दुनिया में इसकी मौजूदा कीमत से अलग कीमत पर उपलब्ध करायेगी. वर्तमान में अमेरिका में इस थैरेपी से 12 सप्ताह इलाज कराने की कीमत 12 लाख रुपये से अधिक है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version