महिला बैंक: 60,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

नयी दिल्ली : भारतीय महिला बैंक का अगले सात साल में अपना कारोबार 60,000 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने की उम्मीद है. सिर्फ महिलाओं के लिए इस बैंक का उद्घाटन पिछले महीने ही हुआ है. भारतीय महिला बैंक की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ऊषा अनंतसुब्रह्मण्यन ने कहा, हम 2020 तक 60,000 करोड़ रुपये (जमा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 1:13 PM

नयी दिल्ली : भारतीय महिला बैंक का अगले सात साल में अपना कारोबार 60,000 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने की उम्मीद है. सिर्फ महिलाओं के लिए इस बैंक का उद्घाटन पिछले महीने ही हुआ है.

भारतीय महिला बैंक की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ऊषा अनंतसुब्रह्मण्यन ने कहा, हम 2020 तक 60,000 करोड़ रुपये (जमा व ऋण) का कारोबार हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैंक ने महिलाओं के लिए कुछ विशेष उत्पाद पेश किए हैं और कुछ अन्य को पेश करने की तैयारी है. जल्द जो उत्पाद पेश किए जाने हैं उनमें कैटरिंग सेवाएं शुरु करने के लिए ऋण तथा कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए एक साफसुथरा डे केयर सेंटर के लिए ऋण शामिल है.

बैंक ने एक साल के लिए सावधि जमा (एफडी) के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर तय की है, जो अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के समान है. वहीं बैंक बचत खाते की जमा पर 4.5 फीसद का ब्याज दे रहा है जो अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से अधिक है. बैंक की अगले चार माह में 16 और शाखाएं शुरु करने की योजना है.

बैंक का इरादा अगले वित्त वर्ष से अपनी 25 फीसद शाखाएं ग्रामीण इलाकों में शुरु करने की प्रतिबद्धता पूरा करने का है. पिछले महीने 1,000 करोड़ रुपये के कोष के साथ महिला बैंक का शुभारंभ हुआ. गत 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस बैंक का उद्घाटन किया. इस मौके पर संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं. बैंक के कर्मचारियों की संख्या इस समय 100 है. उसके ज्यादातर कर्मचारी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से आए हैं. इसके अलावा बैंक ने अधिकारी वर्ग में 110 फ्रेशर्स की नियुक्ति की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version