सरल होंगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज कहा कि जन्म और मृत्युप्रमाण पत्र जैसी ज्यादातर सेवाओं के लिए आवेदनप्रपत्र सरल किये जाएंगे तथा उसे एक पृष्ठ का प्रपत्र बनाया जाएगा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सुशासन दिवस के रुप में मनाये जा रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पेंशनभोगियों के लिए एक पन्ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 4:56 PM

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज कहा कि जन्म और मृत्युप्रमाण पत्र जैसी ज्यादातर सेवाओं के लिए आवेदनप्रपत्र सरल किये जाएंगे तथा उसे एक पृष्ठ का प्रपत्र बनाया जाएगा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सुशासन दिवस के रुप में मनाये जा रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पेंशनभोगियों के लिए एक पन्ने का आवेदन प्रपत्र भी जारी किया.

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विभिन्न योजनाओं के लिए भारी भरकम प्रपत्र होते हैं. आज हम पेंशनभागियों के लिए एक पन्ने का आवेदन प्रपत्र जारी कर रहे हैं. सालभर के अंदर कई पन्नों वाले या भारी भरकम प्रपत्रों को एक पन्न के प्रपत्र में बदलने की हमारी योजना है.”
सिंह ने कहा कि इस पहल का लक्ष्य आवेदन प्रपत्रों को लाभार्थियों के लिए यथासंभव सरल एवं छोटा बनाना है. उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन प्रपत्र में पूछी गयी सूचनाएं प्रासंगिक एवं न्यूनतम होनी चाहिए तथा चीजों का दोहराव नहीं होना चाहिए.” कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन मंत्री सिंह ने कहा कि वह इस प्रक्रिया को दोबारा चलाने के लिए राज्य सरकारों एवं केंद्र-शासित प्रदेशों के साथ तालमेल कर चल रहे हैं. कार्मिक मंत्रालय के सचिव संजय कोठारी ने बताया कि सरकार ने सरकारी सेवाओं को आधार नंबर से जोडने का योजना बनायी है ताकि लोगों को पूरा विवरण नहीं देना पड़े.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version