एअर इंडिया में छोटी यात्रा में नहीं मिलेगा नाॅनवेज
नयी दिल्ली : घाटे में चल रहा सरकारी ‘एअर इंडिया’ आगामी एक जनवरी से 90 मिनट तक की दूरी की यात्रा के दौरान अपनी उडानों में इकॉनमी क्लास यात्रियों को मांसाहार भोजन नहीं देगा. राष्ट्रीय वाहक ने अपने दिन और रात्रि भोजन के मेन्यु से चाय और कॉफी दोनों को हटाने का भी फैसला किया […]
नयी दिल्ली : घाटे में चल रहा सरकारी ‘एअर इंडिया’ आगामी एक जनवरी से 90 मिनट तक की दूरी की यात्रा के दौरान अपनी उडानों में इकॉनमी क्लास यात्रियों को मांसाहार भोजन नहीं देगा. राष्ट्रीय वाहक ने अपने दिन और रात्रि भोजन के मेन्यु से चाय और कॉफी दोनों को हटाने का भी फैसला किया है.
एयरलाइन ने एक सर्कुलर में कहा कि एअर इंडिया अब तक अपने विमानों में सैंडविच (शाकाहारी और मांसाहारी दोनों) और केक परोसता था, लेकिन एक जनवरी 2016 से इन्हें बंद कर दिया जाएगा और इनकी जगह सभी ‘शाकाहारी’ गर्म भोजन परोसा जाएगा.
पिछले सप्ताह जारी सर्कुलर में कहा गया, ‘एक जनवरी 2016 से 61 और 90 मिनट तक की दूरी की यात्रा के दौरान घरेलू क्षेत्र के सभी विमानों में इकॉनमी क्लास के यात्रियों को हर तरह का भारतीय शाकाहारी गर्म भोजन परोसे जाने का फैसला किया गया है.’ अधिकतर गैर मेट्रो मार्ग पर उडान भरने वाले विमानों को ही इस श्रेणी में रखा गया है.
एअर इंडिया ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा है कि उसने अपने भोजन स्तर में सुधार किया है जबकि यातायात उद्योग से जुडे एक विशेषज्ञ ने इस फैसले को एकतरफा बताया है. एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने तो अपने भोजन के स्तर में सुधार किया है. अब तक हमलोग केवल सैंडविच और केक परोसते थे लेकिन अब इनकी जगह गर्म भोजन ने ले ली है.’
उन्होंने कहा कि विमान पर सवार 150 यात्रियों की सेवा में मौजूद महज दो चालक सदस्यों को इतने कम समय में कभी कभी यात्रियों को उनकी पसंद के मुताबिक चीजें मुहैया कराने में दिक्कत आती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.