कोलकाता : विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने आज संकेत दिया कि विश्वबैंक भारत के लिए अपने वृद्धि दर अनुमान में संशोधन कर सकता है जबकि वह अगले महीनों में स्थिति की समीक्षा करेगा.
संवाददाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्योंकि जीएसटी विधेयक को संसद में पारित करवाने में केंद्र की विफलता का असर वृद्धि दर अनुमान पर पडेगा, उन्होंने कहा,‘ जनवरी की समीक्षा में भारत के लिए वृद्धि दर अनुमान में कुछ बदलाव हो सकता है. ‘ उन्होंने यहां कहा,‘ निर्णय प्रक्रिया तथा सुधारों का वृद्धि दर के लिहाज से असर हो सकता है. इस तथ्य का भी असर हो सकता है कि कुछ महत्वपूर्ण फैसले क्रियान्वित नहीं किए जा सके. बावजूद इसके कई बातों से भारत बहुत प्रभावशाली दिख रहा है.’ इसी संदर्भ में बासु ने कहा कि ब्राजील व रूस में मंंदी तथा चीन में नरमी के बीच भारत इस साल पहली बार वृद्धि परिदृश्य के लिहाज से विश्वकी प्रमुख अर्थव्यवस्था बनने की संभावना रखता है. उल्लेखनीय है कि अक्तूबर में विश्वबैंक ने 2015-16 में भारत की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. उसके अनुसार 2016-17 में यह 7.8 प्रतिशत तथा 2017-18 में 7.9 प्रतिशत रहेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.