इरोड : तमिलनाडु में पिछले एक महीने में बिजली की किल्लत के कारण पावरलूम उद्योग का उत्पादन 30 प्रतिशत प्रभावित हुआ है. यह बात पावरलूम डेवलपमेंट एंड एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल(पीडीएक्सिल )ने यहां कही है.
पीडीएक्सिल के उपाध्यक्ष :दक्षिण: वी टी करणानिधि ने कहा कि राज्य में 4.5 लाख पावरलूम चल रहे थे और आम तौर पर 50 लाख मीटर कपड़े का उत्पादन कर रहे थे लेकिन बिजली की किल्लत के कारण पिछले एक महीने में अन्य उद्योगों के साथ इस उद्योग का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ और उत्पादन 30 प्रतिशत घट गया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उत्पादन में गिरावट के कारण पावरलूम मालिकों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि वे आर्डर नहीं पूरा कर पा रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.