भारत में निवेश करें अमेरिकी कंपनियां : सिब्बल
नयी दिल्ली: दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि अमेरिकी कंपनियों ने भारत के विनिर्माण क्षेत्र में निवेश करने के बजाय उसे हवाई जहाज तथा रक्षा उपकरण बेचने में अधिक रचि दिखाई है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रानिक सामान जैसे क्षेत्रों में आयात निर्भरता कम करने के लिए विनिर्माण क्षेत्र में निवेश की जरुरत है. […]
नयी दिल्ली: दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि अमेरिकी कंपनियों ने भारत के विनिर्माण क्षेत्र में निवेश करने के बजाय उसे हवाई जहाज तथा रक्षा उपकरण बेचने में अधिक रचि दिखाई है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रानिक सामान जैसे क्षेत्रों में आयात निर्भरता कम करने के लिए विनिर्माण क्षेत्र में निवेश की जरुरत है. उन्होंने अमेरिका वीजा नियमों को लेकर भी चिंता जताई है जिनका असर भारतीय पेशेवरों विशेषकर आईटी क्षेत्र पर पड़ रहा है.
सिब्बल यहां इंडो-अमेरिकी चैंबर ऑफ कामर्स के एक कार्य्रकम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, वे :अमेरिकी निवेशक: बोइंग बेचने में रचि रखते हैं, उनकी विमान, रक्षा उपकरण बेचने में रचि है लेकिन यह इस भागीदारी का अहम् मुद्दा नहीं है. मुझे खेद है कि मैं बहुत स्पष्टवादी हो रहा हूं लेकिन यह समय स्पष्ट होने का ही है. न्होंने कहा, आज, चीन में उंची वेतन लागत के कारण, विनिर्माण इकाइयां भारत आ रही हैं. जापानी कंपनियां भार में निवेश को इच्छुक हैं मुझे नहीं पता कि अमेरिकी आगे क्यों नहीं आ रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.