अशोक लेलैंड ने उतारा बॉस
बेंगलूर: अधिक बाजार हिस्सेदारी के लक्ष्य के साथ हिंदुजा समूह की अग्रणी कंपनी अशोक लेलैंड ने अपना मध्यम आकार का वाणिज्यिक वाहन ‘बॉस’ आज यहां पेश किया.अशोक लेलैंड के प्रमुख (आईसीवी ट्रक) संदीप अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ अशोक लेलैंड के पास आईसीवी रेंज में पहले से ही इकोमेट ब्रांड नाम से ट्रकों […]
बेंगलूर: अधिक बाजार हिस्सेदारी के लक्ष्य के साथ हिंदुजा समूह की अग्रणी कंपनी अशोक लेलैंड ने अपना मध्यम आकार का वाणिज्यिक वाहन ‘बॉस’ आज यहां पेश किया.
अशोक लेलैंड के प्रमुख (आईसीवी ट्रक) संदीप अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ अशोक लेलैंड के पास आईसीवी रेंज में पहले से ही इकोमेट ब्रांड नाम से ट्रकों की रेंज है. इसके साथ हमारी बाजार हिस्सेदारी करीब 8.10 प्रतिशत है. इस उत्पाद (बॉस) के साथ हम बाजार हिस्सेदारी और बढ़ाना चाहते हैं.’’Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.