SRK ने रिलायंस जियो की 4G सर्विस लॉन्च की
मुंबई : देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने आज अपनी 4जी सर्विस लॉन्च कर दी है. इसकी शुरुआत बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने की. खान रिलायंस जियो के ब्रांड ऐंबैसडर बन गये हैं. रिलायंस के चेयरमैन धीरूभाई अंबानी के 83वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रिलायंस जियो ने अपनी 4G सर्विस को कर्मचारियों […]
मुंबई : देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने आज अपनी 4जी सर्विस लॉन्च कर दी है. इसकी शुरुआत बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने की. खान रिलायंस जियो के ब्रांड ऐंबैसडर बन गये हैं. रिलायंस के चेयरमैन धीरूभाई अंबानी के 83वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रिलायंस जियो ने अपनी 4G सर्विस को कर्मचारियों के लिए लॉन्च किया.
रिलायंस 4जी के लॉन्चिंग कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने बाइक चलाते हुए इंट्री की. कार्यक्रम में शामिल लोगों में शाहरुख की एक झलक पाने की होड़ थी. इस मौके पर मुकेश अंबानी अपने परिवार वालों से साथ मौजूद थे.
ज्ञात हो रिलायंस ने फिलहाल यह सेवा सभी ग्रुप कर्मचारियों के लिए लॉन्च की है. रिलायंस जियो भारत में डिजिटल क्रांति लाने के लिए तैयार है. इसके लिए रिलायंस के पास पूरे देश में स्पेक्ट्रम हैं. साथ ही रिलायंस के पास 2.5 लाख किलोमिटर का फाइबर ऑप्टिकल जाल भी मौजूद है. खबर है कि रिलायंस अपना कमर्शल लॉन्च भी जल्द करेगी. कार्यक्रम नवी मुंबई में रखी गयी. जहां शाहरुख के साथ-साथ संगीतकार ए आर रहमान भी मौजूद थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.