नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल एक जनवरी से मुफ्त रोमिंग सेवा देगी. मुंबई और दिल्ली में सेवा देने वाली एमटीएनएल के ग्राहकों को अब देश में कहीं भी यात्रा करने पर अपने फोन पर आये कॉल के लिये कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पडेगा.
दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अगले साल से एमटीएनएल द्वारा मुफ्त रोमिंग सुविधा दिये जाने की आज घोषणा की. बीएसएनएल पहले से मुफ्त रोमिंग सेवा दे रही है. वहीं फिलहाल एमटीएनएल के ग्राहकों को दिल्ली और मुंबई के बाहर इनकमिंग कॉल के लिये रोमिंग शुल्क देना होता है.
एमटीएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एन के यादव ने कहा कि कंपनी एक जनवरी से पहले ही इसे लागू करने की कोशिश कर रही है और तकनीकी पहलुओं को देख रही है.यादव ने कहा, ‘‘हम आज रात या कल से योजना शुरू करेंगे.” सरकार राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012 के तहत देश में धीरे-धीरे मुफ्त रोमिंग सुविधा लागू करने का लक्ष्य रखा गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.