नये साल का स्वागत बैंकों के हड़ताल के साथ
नयी दिल्ली : आने वाले साल यानी नववर्ष 2016 में सरकार से राष्ट्रीय बैंक कर्मचारियों की जंग जारी रहेगी. ऑफ इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने एसबीआई के पांच सहायक बैंकों की ओर से सेवा करार के उल्लंघन के विरोध में आठ जनवरी को एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगी. भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के […]
नयी दिल्ली : आने वाले साल यानी नववर्ष 2016 में सरकार से राष्ट्रीय बैंक कर्मचारियों की जंग जारी रहेगी. ऑफ इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने एसबीआई के पांच सहायक बैंकों की ओर से सेवा करार के उल्लंघन के विरोध में आठ जनवरी को एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगी. भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पांच सहायक बैंक स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के साथ स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद व बीकानेर जयपुर बैंक शामिल हैं. इस हड़ताल में साढ़े तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी शामिल होंगे.
बैंक के महासचिव सी.एच वेंकटचलम ने बयान में कहा है कि स्टेट बैंक के सहायक बैंकों द्वारा समझौते के उल्लंघन का विरोध किए जाने के लिए हड़ताल का आयोजन किया गया है. इन सभी बैंकों द्वारा कर्मचारियों पर एकतरफा सेवा शर्त थोपने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक एक महीने पहले छह साल में पहली बार रिजर्व बैंक के कर्मचारी एक दिन की हड़ताल पर थे. भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी कर्मचारी केंद्र सरकार के बैंक कार्यों के अधिकारिों में कटौती और रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले पेंशन का अपडेशन स्वीकार नहीं करने के विरोध में हड़ताल किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.