स्पाइसजेट खरीदेगा 150 नये विमान

नयी दिल्ली : बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयरधारकों ने कंपनी के 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि शेयरधारकों की कल यहां हुई 31वीं सालाना आम बैठक में प्रवर्तक अजय सिंह और उनकी पत्नी शिवानी सिंह की निदेशक के रुप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 8:54 PM

नयी दिल्ली : बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयरधारकों ने कंपनी के 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि शेयरधारकों की कल यहां हुई 31वीं सालाना आम बैठक में प्रवर्तक अजय सिंह और उनकी पत्नी शिवानी सिंह की निदेशक के रुप में नियुक्ति को भी मंजूरी दी गई. इसके अलावा शेयरधारकों ने आर शशिप्रभु को कंपनी का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने की भी अनुमति दे दी है.

वर्ष 2005 में स्पाइसजेट के सह संस्थापक रहे अजय सिंह ने इस साल फरवरी में कलानिधि मारन और काल एयरवेज से समूची 58.46 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर एयरलाइन का नियंत्रण अपने हाथों में वापस ले लिया था. कंपनी में इस समय उनकी हिस्सेदारी 60.32 प्रतिशत है. सिंह ने कल कहा था कि विमानन कंपनी नये विमान खरीदने के लिये आर्डर देने पर विचार कर रही है. इस समय कंपनी के पास 41 विमानों का बेडा है. कंपनी करीब 150 नये विमानों के लिये आर्डर दे सकती है.

Next Article

Exit mobile version