ई-कामर्स साइटों पर एक महीने में बिकेंगे म्यूचुअल फंड: सेबी
मुंबई: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन यू के सिन्हा ने आज कहा कि ई-कामर्स प्लेटफार्म पर म्यूचुअल फंड्स एक महीने में प्रभावी हो जाएंगे. इससे संबंधित बाजारों को गहरा करने में मदद मिलेगी.बाजार नियामक ने इन्फोसिस के सह संस्थापक नंदन नीलेकणि की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है जो इस […]
मुंबई: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन यू के सिन्हा ने आज कहा कि ई-कामर्स प्लेटफार्म पर म्यूचुअल फंड्स एक महीने में प्रभावी हो जाएंगे. इससे संबंधित बाजारों को गहरा करने में मदद मिलेगी.बाजार नियामक ने इन्फोसिस के सह संस्थापक नंदन नीलेकणि की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है जो इस बात पर विचार करेगी कि म्यूचुअल फंडों की बिक्री इलेक्ट्रानिक्स तरीके से कैसे की जा सकती है.
सिन्हा ने कहा कि समिति इस दिशा में भी काम कर रही है कि कैसे म्यूचुअल फंडों की ई-कामर्स प्लेटफार्म पर बिक्री संभव हो पाए. उन्होंने यहां बंधन बैंक की 600वीं शाखा के उद्घाटन के मौके पर मीडिया से अलग से बातचीत में कहा, ‘‘मेरा अनुमान है कि एक महीने में ई-कामर्स वेबसाइट पर म्यूचुअल फंडों की बिक्री अनुमति दी जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.