43 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 7963 पर बंद
मुंबई : वर्ष 2016 केपहले और हफ्तेकेअंतिमदिनके कारोबार के दौरान आजशुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारमामूलीबढ़त के साथ बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्सआज के कारोबारीसत्र के दौरान करीब 43.36 अंकचढ़कर 26,160.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.85 अंकाेंकीबढ़त के साथ 7,963.20 केस्तरपर पहुंच गया. इससे पहले […]
मुंबई : वर्ष 2016 केपहले और हफ्तेकेअंतिमदिनके कारोबार के दौरान आजशुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारमामूलीबढ़त के साथ बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्सआज के कारोबारीसत्र के दौरान करीब 43.36 अंकचढ़कर 26,160.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.85 अंकाेंकीबढ़त के साथ 7,963.20 केस्तरपर पहुंच गया.
इससे पहले बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्सआज शुरुआतीकारोबारीके दौरान करीब51 अंकटूटकर 26066.55 के स्तर परखुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.70 अंकाेंकी गिरावट के साथ 7926.65केस्तरपरदिखाई दिया. वहीं, वर्ष 2015 के आखिरी दिन कल गुरुवार को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआथा और सेंसेक्स करीब 158 अंक की बढ़त के साथ 26,117.54 अंक पर बंद हुआथा. हालांकि, अगर 2014 अंत से तुलना की जाए तो सेंसेक्स में 5.0 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी. वर्ष 2011 के बाद यह पहला मौका है जब सालाना आधार पर सेंसेक्स नीचे आया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.